Patna में एसटीईटी अभयर्थियो का हंगामा, पुलिस से झड़प| STET Student Protest| Nitish Kumar| JDU| RJD

2022-09-15 64

पटना में एक बार शिक्षक अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई। गुरुवार को शिक्षा मंत्री के आवास पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। उसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मोर्चा थाम लिया और झड़प हो गई। राज्य के STET शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में प्रदर्शन और सचिवालय के घेराव की योजना बनाई थी। इनकी मांग है कि शिक्षक भर्ती के सातवें चरण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी पटना पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल हुए।

#Patna #STET #StudentProtest #NitishKumar #JDU #RJD #TejashwiYadav #HWNews #Bihar

Videos similaires